नई दिल्ली। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सरकार का विशेष आय वर्ग के लोगों को रसोई गैस सब्सिडी के दायरे से बाहर करने का कोई विचार नही है। साथ ही, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील का असर देखने को मिल रहा है।
प्रधान ने जैव ईंधन कार्यक्रम के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने सक्षम लोगों से रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की, जिसका असर दिखने लगा है। अब तक 10 लाख से अधिक उपभोक्ता इसे छोड़ चुके हैं और जल्द ही ये संख्या बढ़कर एक करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है। प्रधान ने बताया कि केरोसिन सब्सिडी के जरूरतमंदों की पहचान के लिए राज्य सरकार के साथ बातचीत जारी है। इसे भी रसोई गैस की तरह सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में हस्तांतरित करने की योजना बनाई जा रही है।